खून का रिश्ता बनाएं – रक्तदान कर जीवन बचाएं

खून का रिश्ता बनाएं – रक्तदान कर जीवन बचाएं

*रक्तदाता क्रांति समूह के 74 रक्तदानियों ने रक्तदान कर 125 गरीब वर्ग के जरूरतमंद मरीजो को दिया नया जीवनदान :–

3 AUGUST 2022  : रक्त एक ऐसी अनमोल चीज है, जिसे किसी भी माध्यम से बनाया ही नहीं जा सकता, इसकी आपूर्ति का कोई और दूसरा विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही आपातकालीन स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करके, अनगिनत जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से रक्तदाता क्रांति समूह परिवार निरंतर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रही हैं, इसी क्रम मे माह जुलाई मे बी पॉजिटिव के 20, ए पॉजिटिव के 13, ओ पॉजिटिव के 33, ए.बी. पॉजिटिव 4, बी नेगेटीव के 1, ए नेगेटिव के 2 एवं ओ नेगेटिव के 1 कुल 74 रक्तदानियों ने रक्तदान कर लगभग 125 जरूरतमंद मरीजो को प्रत्यक्ष रूप से सहायता पहुचाकर मानवता से सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया।

रक्तदान के लिए मातृशक्ति आ रही है आगे :

रक्तदान के इस पुनीत कार्य मे मातृशक्ति के द्वारा भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर रक्तदान की जा रही है, हेमिन बाई राम नारायण मेमोरियल प्रस्तुति हॉस्पिटल चांपा में नर्स के पद में कार्यरत सुश्री जगेश्वरी केंवट ने ग्राम कमरीद के सिकलिंग मरीज लक्ष्मी प्रसाद यादव के लिए अपने ड्यूटी की परवाह न करते हुए समय निकालकर रक्तदान कर समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया। इन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हर एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 03 महीनें में जरूरत मन्दो के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, इससे कोई शारीरिक कमजोरी नही आती।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *