बदले की आग में अंधा हुआ पिता, पड़ोसियों से बदला लेने के लिए खुद ही बुझा दिया अपने घर का चिराग
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पड़ोसी से बदला लेने के लिए सिंधौली के गांव तिउलक के संजीव कुमार ने अपने 5 साल के बेटे गौरव को नदी में फेंककर हत्या कर दी है. इसके बाद उसने थाने पहुंचकर पड़ोसियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया.
शक होने पर पुलिस ने भरोसे में लेकर संजीव से पूछताछ की. इससे पूरा मामला खुल गया. मंगलवार को खन्नौत नदी से बच्चे का शव बरामद कर लिया. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, सोमवार को शाम करीब 6 बजे संजीव ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि मानसिक रूप से अस्वस्थ 5 साल के बेटे गौरव का गांव के बाबूराम, विवेक, विशाल, रिंकू ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने विवेचना शुरू की. संजीव बार-बार अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहा था.
शक होने पर पुलिस ने उसे भरोसे में लिया और पूछताछ शुरू की. उसे आश्वस्त किया कि शव मिलने पर हत्या की धारा लग जाएगी. इतनी बात सुनकर उसने नदी में तलाश करने को कहा. सिंधौली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सुबह 4 बजे शव को बरामद कर लिया.
संजीव से सख्ती से पूछताछ की गई. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. संजीव की करतूत सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. उसने बताया की वह पड़ोसियो से बदला लेना चाहता था. इसलिए अपने घर का चिराग ही बुझा दिया.