बीजेपी ने सुनील सोनी को दिया रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट

बीजेपी ने सुनील सोनी को दिया रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट

रायपुर : बीजेपी ने रायपुर दक्षिण सीट से प्रत्‍याशी के नाम की घोषणा कर दी है। रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी को बीजेपी ने रायपुर दक्षिण से प्रत्‍याशी बनाया है।

रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी।

Chhattisgarh Crimes

नगर निगम सभापति ने खरीदा नामांकन

शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन फॉर्म खरीदा। प्रमोद दुबे ने कहा कि, समय कम है इसलिए नामांकन फॉर्म खरीदा गया है। यदि पार्टी मुझे मौका देगी, तो नामांकन दाखिल करूंगा। वहीं, दीपक बैज इस मामले में मीडिया में प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे। इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस के झगड़े दिखाई दे रहे हैं।

पहले ही दिन 8 नामांकन फॉर्म खरीदे गए

जिला प्रशासन के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को पहले दिन ही 8 नामांकन आवेदन खरीदे गए। इनमें लोकजन शक्ति पार्टी जनशक्ति सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अभ्यर्थी जया राव, सुंदर समाज पार्टी से अभ्यर्थी रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय अभ्यर्थी राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी से अभ्यर्थी चंपालाल हैं।

निर्दलीय आशीष पांडे, धूं-सेना से अभ्यर्थी नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी से मनीष श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रमोद दुबे ने नामांकन आवेदन खरीदा है। नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 30 अक्टूबर को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *