मेडिकल सांइस का बड़ा करिश्मा,अब एक टेस्ट से होगी 3 प्रकार के कैंसर की जांच संभव
कैंसर, दुनिया की सबसे बड़ी घातक बीमारियों में से एक है जिसके लाखों मरीज देखने के लिए मिलते है इस बीमारी का इलाज जहां पर मेडिकल जगत में बड़े तौर पर किया जा रहा हैं। वहीं पर एक करिश्मा कैंसर की बीमारी से जुड़ा सामने आया है। इसके बाद कैंसर जैसी बीमारी से लड़ना भी अब आसान हो जाएगा। इसे लेकर नई रिसर्च सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है।
जानिए क्या हैं नई रिसर्च का दावा
यहां पर नई रिसर्च के दावे को लेकर कहा जाए तो, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसा टेस्ट खोज निकाला हैं जो 3 तरह के कैंसर को एक साथ जांच कर लेता है। इसमें नई रिसर्च के अनुसार कहा कि, सांस लेने वाले एक टेस्ट से 3 प्रकार के कैंसर का पता चल सकता है। यह बेहद कारगर टेस्ट में नई तरह की तकनीक अपनाई गई है। इसे कैंसर की जांच में नई सफलता के तौर पर लिया जा रहा है। इस टेस्ट में रोगी की सांसों में मौजूद गुण-अवगुण की जांच की जाएगी।
किन तीन कैंसर की करेगा जांच
बताया जा रहा है कि, यह नया टेस्ट तीन तरह के कैंसर यानि लिवर, पैंक्रियाटिक और एसोफैगल कैंसर की जांच एक साथ करने में कामयाब है। इस टेस्ट को लेकर ट्रायल लिए जा रहे है जिसके अनुसार अगर सफलता मिलती हैं तो, हेल्थ सेक्टर को इसका फायदा आसानी से मिलेगा। बता दें कि, इस नई टेस्टिंग तकनीक में AI द्वारा लंग कैंसर की जांच को भी शामिल किया गया है।
जानिए तीनों कैंसर के बारे में
यहां पर तीनों कैंसर की बात की जाए तो, सबके अलग-अलग लक्षण होते हैं जो फायदेमंद होते है।
1- लिवर कैंसर-
लिवर कैंसर एक गंभीर प्रकार का कैंसर हैं जिसके ज्यादा बढ़ने से लिवर पूरी तरह डैमेज हो जाता है। आपके लिवर की कोशिकाओं में शुरू होता है और फिर शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है। लिवर कैंसर के कुछ शुरुआती संकेत ऐसे होते हैं। इसके लक्षण में आपको पेशाब का रंग गहरा, मल का रंग, आदि मिलते है।
2- पैंक्रियाटिक कैंसर
यह कैंसर भी लिवर की तरह ही चिंता बढ़ाने वाला कैंसर है। यह कैंसर अग्नाशय में शुरू होता है। इस कैंसर की जड़ पैनक्रियाज ग्रंथि होती हैं जो भोजन को पचाने में मदद करती है और खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करती है। यह मोटापा होना, धूम्रपान के लक्षण से पनपती है।
3- एसोफैगल कैंसर
यहां पर कैंसर की बात की जाए तो, एक प्रकार का कैंसर है जो खाने की नली में शुरू होता है, जो भोजन को मुंह से पेट तक ले जाने का काम करती है। यह कैंसर एसोफेगस की अंदरूनी परत में शुरू होता है और फिर अन्य भागों में फैल सकता है। इस कैंसर के लक्षण में निगलने में परेशानी होना, खाने के दौरान दर्द होना आदि होते हैं।