सक्ती एसपी अंकिता शर्मा की बड़ी कार्रवाई- पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को किया निलंबित

सक्ती : सक्ती जिले की ऊर्जावान आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपनी पदस्थापना के बाद से ही निरंतर पुलिस महकमें के अधिकारी- कर्मचारियों को जनता की सुरक्षा एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के निरंतर निर्देश दिए थे, तथा पुलिस अधीक्षक ने अपने महकमें के लोगों को यह भी कहा था कि अगर किसी भी गलत कार्यों में विभाग के लोग संलिप्त पाए जाएगे तो तत्काल उन पर कार्रवाई की जाएगी तथा 29 जून को जिला पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान में आरक्षी केंद्र शक्ति में पदस्थ प्रधान आरक्षक-13 अजय प्रताप कुर्रे एवं आरक्षक-192 मनोज लहरे को शक्ति थाना अंतर्गत हरदी के आम नागरिक से अपने खातों पैसा लेकर गरिमा के विपरीत काम करने एवं अणुनाशनहीनता को लेकर तत्काल निलंबित करने की आदेश जारी कर दिए हैं, तथा शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से जहां पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है तो वही इससे पूर्व भी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने महकमें के लोगों के खिलाफ ऐसी ही शिकायतों पर कार्रवाई की गई है, तथा आम जनता का भी कहना है कि जिले की पुलिस की मुखिया इसी तरह से अगर अपने पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर नियंत्रण बना कर रखेगी तो आने वाले दिनों में पुलिस विभाग द्वारा अनावश्यक आम जनता को की जाने वाले परेशानियों से उन्हें जरूर निजात मिलेगा।