शासन की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र परिवारों तक पहुँचे : कलेक्टर ध्रुव

सुकमा : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं आदि कर्मयोगी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि शासन की योजनाओं का मूल उद्देश्य जनजातीय समुदाय को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र परिवारों और समुदायों तक समय पर पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।
आदि कर्मयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ध्रुव ने अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित समय सीमा में प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की कार्यकुशलता और दक्षता में वृद्धि होगी, जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
कलेक्टर ने विभागीय समन्वय को मज़बूत करने और जमीनी स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन तभी संभव है, जब सभी विभाग मिलकर सामूहिक प्रयास करें।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर रविशंकर वर्मा, मास्टर ट्रेनर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।