छत्तीसगढ़ :दुर्गा पंडाल में घुसा भालू, मौजूद थे 10 लोग, मचा हड़कंप
कांकेर : जिले में आए दिन तेंदुए और भालू की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं आज तड़के सुबह दुर्गा पंडाल में तेल पीने के लालच में एक भालू घुस आया, इस दौरान पंडाल में 10 लोग सो रहे थे। जैसे ही लोगों को भालू को अपने सामने देखा तो उनके होश उड़ गए, सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे भालू भाग निकला और सभी लोगों की जान बाल बाल बची है। वहीं भालू का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे भालू साफ़ साफ दिखाई दे रहा है। घटना लार गांव की है।