हनी सिंह को बादशाह ने दी नसीहत, रैपर की हेल्थ पर भी कह दी बड़ी बात

हनी सिंह को बादशाह ने दी नसीहत, रैपर की हेल्थ पर भी कह दी बड़ी बात

फेमस रैपर बादशाह और हनी सिंह की तकरार हम सब जानते है ।  हालिया एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने साफ कहा था कि वह एक बार को रैपर रफ्तार के साथ काम कर लेंगे लेकिन बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे.

बादशाह हाल में ही ‘प्रखर के प्रवचन’ में नजर आए. जहां उन्होंने हनी सिंह की हेल्थ को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने फिर उनकी हेल्थ की बात सुनकर चिंता जताई। बादशाह ने कहा, ‘ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि हनी सिंह बहुत मुश्किल वक्त से गुजरे हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जब आप मैच में सेंचरी बनाकर गायब हो जाते हैं. मैं खुद मेंटल हेल्थ जैसी प्रॉब्लम फेस कर चुका हूं तो इन सब चीजों को अच्छे से समझ सकता हूं. बस मैंने कभी भी अपनी हेल्थ के असर को प्रोफेनली नहीं पड़ने दिया. मगर अब सोचता हूं कि मैंने कभी खुद को गंभीरता से नहीं लिया.वह आगे बताते हैं कि आज के समय में फेमस होने के साथ साथ खुद का ख्याल रखना भी चुनौतीपूर्ण है. ये देखने में ग्लैमरस लगता है और आपकी कहानी में चार चांद लगाता है. लेकिन असल में ये कहानी कापी दर्दनाक होती है. जब आप इतने बड़े लेवल पर होते हैं तो आपका एक एक कदम बहुत मायने रखता है.

बादशाह ने हनी सिंह को दी सलाह
हनी सिंह को लेकर बादशाह ने कहा, ‘मैं हनी सिंह को यही कहूंगा कि अगर आप मुझे देख रहे हैं तो आप पक्का तय कर लें कि आप जिन लोगों से घिरे हैं वो वास्तव में अच्छे हो. आपकी परवाह करते हो. वो लोग आपके साथ इसलिए न हो कि आप एक ब्रांड है. ये बहुत ही जरूरी चीज है. आप अपने परिवार और खास लोगों के साथ ही ज्यादा समय बिताएं. फिर मंच पर आए.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *