काले बादल हटते ही सोमवार की सुबह कोहरे की चादर से ढका रहा अंचल
लवन :आसमान में छाये काले बादल साफ होते ही सोमवार की सुबह से ही कोहरे चादर से लवन सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में लिपटा हुआ रहा। कोहरे और शीत लहर की वजह से कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। लोग पूरे दिन तक गर्म कपड़ा पहने हुए दिखाई दिए। सुबह 4 से करीब 9 बजे तक कोहरा ढका हुआ रहा। घना कोहरा छाने की वजह से वाहन चालक हेड लाईट जलाकर चल रहे थे। वाहन से केवल 15 मीटर तक की दूरी ही नजर आ रही थी।
धीरे- धीरे धूप खिलने के बाद घना कोहरा कम हुआ। सोमवार को पूरी तरह धूप खिल जाने से किसानों ने राहत की सांस ली। हालांकि बदली पूरी तरह साफ नहीं हुई है। बीच-बीच में बदली का मौसम आ जा रहा है। वातावरण में आई नमी की वजह से सुबह-सुबह कोहरा उत्पन्न हो रहा है। शीत लहर की वजह से आने वाले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम में उतार-चढाव के साथ हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है।