अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली, अब 5 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, SC ने सीबीआई को दिया ये निर्देश
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अब अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी। केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते में सीबीआई को काऊंटर एफिडेविट फाइल करने को कहा है। इसके बाद अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।
इससे पहले 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अंतरिम जमानत की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल पर ऐसे आरोप नहीं हैं कि उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी जा सके।