नक्सलियों को चोरी-छिपे सामान सप्लाई करने का आरोपित पकड़ाया

नक्सलियों को चोरी-छिपे सामान सप्लाई करने का आरोपित पकड़ाया

जगदलपुर :  दोरनापाल थाना क्षेत्र के देवरपल्ली जंगल के पास से पुलिस ने नक्सलियों को सामान सप्लाई करने के आरोपित युवक को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक 23 वर्षीय कृष्ण कुमार कड़मी पिता हिड़मा बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के बोमेड़ का रहने वाला है।

आरोपित के पास से पुलिस को प्लास्टिक बोरी में दो बंडल बिजली तार, पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच मीटर कार्डेक्स वायर, 20 जिलेटीन राड, पोलिबियान, न्यूरोबियान इंजेक्शन सहित अन्य दवा व नक्सली साहित्य व बैनर-पोस्टर मिला है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक के पास मिले सामान का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत ना करने तथा कड़ाई से पूछने पर उसने नक्सलियों के लिए कमीशन के आधार पर शहरी सप्लायर का काम करना स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह प्रतिबंधित नक्सल संगठन के बड़े कमांडरों के बताए अनुसार दोरनापाल के मरघट के पास जंगल में एक निश्चित स्थान पर एक व्यक्ति आकर नक्सलियों के सामान की सूची उसे देता था, जिस पर वह सामान लाकर तय स्थान पर छोड़ देता था।

उसने बताया कि उस व्यक्ति को पह सिर्फ चेहरे से पहचानता है, पर नाम-पता की जानकारी उसे नहीं है। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने पर आराेपित के विरूद्ध थाना दोरनापाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *