रायपुर : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की अधिसूचना दिनांक 16 जुलाई 2024 के अनुसार आयोग में अध्यक्ष समेत 7 सदस्यों की नियुक्ति की गई हैं। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्रालय ने इसका आदेश और नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों नामों की सूची जारी की है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेवानिवृत्त IAS आर.एस.विश्वकर्मा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा 6 सदस्यों की नियुक्ति की गई है।