सिविलियन ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन शुरू, 1200 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

सिविलियन ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन शुरू, 1200 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली: इंडियन नेवी की ओर से सिविलियन ट्रेड्समैन (ग्रुप-सी) के पदों पर कल यानी 13 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इंडियन नेवी में सिविलियन ट्रेड्समैन (ग्रुप-सी) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक व वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

बता दें, इंडियन नेवी की ओर से सिविलियन ट्रेड्समैन के कुल 1266 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फीस का भुगतान करके इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड

  1. सिविलियन ट्रेड्समैन (ग्रुप-सी) के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पूरी की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग को पूरा किया हो।
  2. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
  3. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 19,900 रुपये से लेकर रुपये 63,200 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग एप्लीकेशन, शॉर्टलिस्टिंग ऑफ एप्लीकेशन और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।

ऐसे करें अप्लाई

  1. सिविलियन ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाकर विजिट करें।
  2. अब वेबसाइट के होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद उम्मीदवार अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल और पासवर्ड आदि को दर्ज करके लॉगिन करें।
  4. अब व्यक्तिगत जानकारी व दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  5. इसके बाद फॉर्म को ध्यान से पढ़कर इसे सबमिट करें।
  6. अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *