आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित
जांजगीर-चांपा : एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत आंगनबाडी केंन्द्र गुरुनानक 02, दांरग 03 आ.बा. कार्यकर्ता पद हेतु एवं घठोली चौक, चोरिया 07, बम्हनीडीह 05, गिधौरी 02, दांरंग 03, अफरीद 02, दुरपा 01 सहायिका पद हेतु 15 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह से संपर्क किया जा सकता है।