लव मैरिज से नाराज भाई ने गर्भवती बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
उत्तराखंड : उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. काशीपुर के गांव महुआडाली में मंगलवार को सगे भाई ने सात माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी का नाम राजीव है और वह अपनी बहन सोनम के लव मैरिज से नाराज था. हत्या के बाद राजीव ने बहनोई को भी जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गया.
21 साल की सोनम ने लगभग एक साल पहले महुआडाली गांव के निवासी पवन पुत्र भीमसेन के साथ प्रेम विवाह किया था. इस विवाह को लेकर सोनम का भाई राजीव काफी नाराज था. सोनम की हत्या से पहले राजीव ने कई बार उसकी हत्या करने की धमकी दी थी. मंगलवार की दोपहर सोनम और उसकी नौ साल की ननद की बेटी खेत में शौच के लिए गईं. इसी दौरान राजीव ने वहां पहुंचकर सोनम पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
फायर की आवाज सुनकर सोनम का पति पवन मौके पर पहुंचा, लेकिन राजीव ने उस पर भी फायर करने की कोशिश की. पवन जान बचाकर भाग गया. राजीव ने बहन की हत्या करने के बाद बहनोई को मारने के लिए उसके ससुराल पहुंचा, लेकिन वहां बहनोई नहीं मिला. राजीव ने घर पर मौजूद जेठानी को परिवार को जान से मारने की धमकी दी.