कल बंद रहेगी छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
रायगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है।यह प्रदेश में पहली बार किसी सरकार द्वारा जन्माष्टमी पर शुष्क दिवस घोसित किया गया है।शुष्क दिवस पर पूरे प्रदेश में देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
आदेश में शासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जन्माष्टमी के दिन शुष्क दिवस घोसित करने का सरकार का उद्द्येश्य यह है कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग न मचे।इसके साथ ही पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे।