अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

अभिनेत्री आशा शर्मा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

हैदराबाद : आज, हिंदी सिनेमा और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री आशा शर्मा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आशा शर्मा ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।

आखिरी बार वह ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में शबरी के किरदार में नजर आई थीं, जिसने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। उनकी अदाकारी और अभिनय की बारीकियों के लिए वह हमेशा याद की जाएंगी।

रविवार को सिने एवं टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर दिग्गज अदाकार आशा शर्मा के निधन की पुष्टि की. एसोसिएशन ने एक्ट्रेस का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, ‘सिंटा ने आशा शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की’. हालांकि परिवार की ओर से अब किसी भी सदस्या का बयान सामने नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के सदस्य आशा शर्मा के अंतिम संस्कार में व्यस्त हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में एक्ट्रेस टीना घई ने बताया, ‘पिछले साल, उनकी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद से, वह चार बार गिर चुकी थीं, जो घातक साबित हुई. वह पिछले अप्रैल से बिस्तर पर थीं. हालांकि आशाजी अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहती थी.’

टीना ने आगे बताया, ‘वह बेड पर थी, लेकिन वह अक्सर मुझसे कहती थी कि उन्हें मैं कोई ऐसा रोल दिलवाओ, जिसमें उन्हें बेड पर लेटने वाला किरदार निभाना हो. अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी उनका जुनून और उत्साह बरकरार था’.

आशा शर्मा का करियर

साल अक्टूबर 1936 की जन्मी आशा शर्मा के करियर के बात करें तो उन्हें 1986 के ‘नुक्कड़’ और ‘बुनियाद’ (1987) से पहचान मिली. उनका नाम स्टार परिवार अवॉर्ड शो में फेवरेट बुजुर्ग अवॉर्ड कैटेगरी के नॉमिनेशन में भी आया था. इसके अलावा आशा शर्मा ने ‘महाभारत’ (1997) और ‘कुमकुम भाग्य’ (2019) जैसे सीरियल में अभिनय करती नजर आ चुकी हैं. उनकी झोली में ‘टॉफी’ (2017) और ‘द लास्ट जाम जार’ (2021) जैसे शार्ट फिल्म भी थी. आशा शर्मा ने ‘मुझे कुछ कहना है’ (2001), ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ (2002), ‘हमको तुमसे प्यार है’ (2006) और ‘1920’ (2008) समेत लगभग 40 फिल्मों और टीवी सीरीज में अभिनय किया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *