3 लाख के 9 लाख बनाने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा : जांजगीर चांपा जिले में ट्रेडिंग कंपनी में रकम जमा करने पर 3 गुना अधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी की गई है। ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नकुल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार आवेदक रितेश कुमार यादव ने FIR दर्ज कराई। नकुल साहू निवासी धरदेई शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वार्ड नंबर 23 में रहता है, जिसने बताया कि वह एक ट्रेडिंग कंपनी है जिसमें पैसा जमा करने पर तीन गुना अधिक ब्याज दर से लाभ मिलता है। अपने झांसा में लिया।
3 लाख रुपए में 9 लाख रुपए दिलाने की बात कही
22 जुलाई 2024 को 2 लाख रुपए नकद और 50-50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। 3 लाख रुपए में 9 लाख रुपए दिलाने की बात कही। 45 दिन बाद 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच दिया। जब समय पर लाभ की राशि नहीं मिली और कोई बांड या रसीद नहीं दी। पैसे वापस मांगने पर टालमटोल करता रहा।
धोखाधड़ी का जुर्म कबूल कर लिया
सिटी कोतवाली थाने में धारा 318,4 धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद नकुल साहू को पुलिस हिरासत में लिया गया और पूछताछ करने पर उसने धोखाधड़ी का जुर्म कबूल कर लिया। अब उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।