आरोपी का दावा-स्टील कारोबारी ने कराई खुद की हत्या
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्टील कारोबारी अक्षत अग्रवाल की हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी संजीव मंडल का दावा है कि अक्षत ने खुद ही अपनी हत्या की सुपारी दी थी। पहले गोली भी अक्षत ने ही खुद पर चलाई। इसके बाद आरोपी ने उस पर 2 गोलियां दागी।
दरअसल, अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक महेश केडिया का बेटे अक्षत अग्रवाल का शव गांधीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर कार में मिला था। अक्षत मंगलवार शाम से लापता था। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के ही पूर्व कर्मचारी संजीव मंडल को गिरफ्तार किया है।
अक्षत मर्डर केस में क्या है आरोपी का दावा…
आरोपी संजीव का दावा है-‘अक्षत अग्रवाल ने कॉल किया और शाम को साईं कॉलेज के पास बुलाया था। मुझसे कहा कि शराब पीकर मत आना और मोबाइल घर में छोड़ देना। शाम को मैं बाइक से बताई जगह पर पहुंच गया। थोड़ी देर में अक्षत आया और मुझे कार में बैठने के लिए कहा। मैंने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी। ‘
‘अक्षत ही 3 पिस्टल और 34 कारतूस लेकर आया था। उसने पिस्टल लोड करने के लिए मुझे दी, लेकिन मैं लोड नहीं कर सका। इसके बाद अक्षत ने खुद पिस्टल ले ली और उसमें 4 गोलियां भरीं। फिर मुझको दे दी। रास्ते में मैंने उससे पूछा कि किसे गोली मारनी है? इस पर अक्षत ने कहा कि मुझे ही।’
‘अक्षत ने रास्ते में सुनसान जगह पर कार रोक दी। वहां हम दोनों में करीब 10 मिनट बात हुई। इस दौरान उसने खुद को गोली मारने के लिए कहा। मैंने पिस्टल उसकी ओर तानी, लेकिन गोली नहीं चला पा रहा था। तभी अक्षत ने खुद से ही ट्रिगर दबा दिया। गोली उसके सीने में लगी। इसके बाद मैंने भी 2 फायर किए। एक गोली सीने और एक पेट में लगी।’
‘गोली मारने के बाद मैं पैदल ही अपनी बाइक तक गया। इसके बाद बाइक लेकर घर पहुंचा। वहां कपड़े बदले। फिर पैसे और गहने रखकर शराब पीने के लिए चला गया। इन्हीं गहनों और रुपए में हत्या की सुपारी दी थी।