महिला से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा : मामले का विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता महिला दिनांक 31.08.2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इसहाक खलखो निवासी छत्तीसगढ़ शस्त्र बल 02 री वाहिनी सकरी बिलासपुर के द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अनाचार किया जिसकी रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध कमांक 371/2025 धारा 64 (2) एम भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी इसहाक खलखो को पकडा गया जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पीड़िता के साथ अनाचार करना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, आरक्षक प्रवीण साहू, भुनेश्वर पटेल, खुरेंद्र शुक्ला बलराम यादव, लक्ष्मीकांत लहरे थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।