रानू साहू-समीर विश्नोई, सौम्या के 19 ठिकानों पर ACB की रेड
रायपुर : छत्तीसगढ़ ACB/EOW की टीम ने शुक्रवार को कोल लेवी और आय से अधिक संपत्ति मामले में राजस्थान, बेंगलुरु और झारखंड सहित 19 जगहों पर छापा मारा है। ये निलंबित IAS समीर विश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के ठिकाने बताए जा रहे हैं।
तीनों अफसर फिलहाल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक, तीनों राज्यों में रेड की कार्रवाई के लिए 12 से ज्यादा टीमें तैयार की गई थीं। दूसरे राज्य जाने वाली कई टीमों को 14 अगस्त को ही रवाना कर दिया था।
राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर विश्नोई का ससुराल है। वहीं गरियाबंद में रानू साहू के मायके में भी दबिश दी है। रायगढ़ में ACB ने ट्रांसपोर्टर का बंगला सील कर दिया है।