हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। युवक के पेट से लेकर फेफड़े तक 5 से 6 वार किए थे जिससे उसने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने अब एक अन्य फरार आरोपी 23 साल का सोनू यादव सोहन निवासी शास्त्री नगर फोकटपारा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के मुकदमे में जेल भेज दिया है.

क्या था पूरा मामला?

मृतक के नाबालिग भाई के मुताबिक आरोपी मोहल्ले में बाहर से लड़कियां लाकर गंदी हरकत और नशा करते थे। इसी बात को लेकर भाई ने उन्हें टोका, तो उन्होंने हत्या कर दी। मामला 19 सितंबर का है। देवेंद्र नगर थाना इलाके की घटना है।

मृतक का नाम कौशल चौहान है। कमल निषाद नाम के एक युवक से उसका विवाद हुआ था। कौशल ने कमल को उसकी हरकतों को लेकर टोका था और समझाइश दी थी कि ऐसा न करे, लेकिन कमल ने मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में आपसी दुश्मनी हो गई।

प्लानिंग करके ऑटो में पहुंचे थे आरोपी

नाबालिग ने आगे बताया कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे फोकटपारा में बैठे हुए थे। इस दौरान ऑटो में कमल निषाद अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा। वे सभी को मारने की प्लानिंग करके आए थे।

उन्होंने कौशल को बातचीत के बहाने बुलाया, कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपियों ने उसे घेर लिया। फिर अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया।

चाकू से वारकर फरार हो गए सभी

आरोपियों ने कौशल के पेट पर सबसे पहले हमला किया। कौशल भागा तो दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। फिर उसपर चाकू से वार किए, जिससे लहूलुहान होकर वो जमीन पर गिर गया। चाकूबाजी की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। इस बीच मौका देखकर आरोपी फरार हो गए।

लोगों ने घायल हालत में पीड़ित को देखा तो उसे मेकाहारा अस्पताल लेकर लाए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।

आरोपी कमल निषाद ने सोनू यादव और राहुल यादव के साथ मिलकर वारदात की थी। मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर भी कई मामले दर्ज थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *