आशिहरा कराटे छत्तीसगढ़ ने किया राज्य का नाम रोशन
सक्ती – आशिहारा कराटे इंटरनेशनल एवं वर्ल्ड सबाक़ी फैडरेशन के द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप 2025 मुम्बई में आशिहारा कराटे छत्तीसगढ़ के प्रमुख शिबुचो स्नेहसिस डे (अध्यक्ष ज़िला कराटे संघ सक्ती) के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में कराटे टीम ने अलग-अलग वर्गों काता, कुमिते में शानदार प्रदर्शन कर कुल 20 मेडल प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक में तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। जिसमें कुन्तला यादव ने 2 गोल्ड मेडल, प्रिया चक्रचारी ने 2 गोल्ड मेडल, मनीष सिदार 1 गोल्ड मेडल, माही साहू 1 गोल्ड एवं 1 ब्राऊन्स मेडल, ग्रन्ध राठौर 1 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल, मासूमा साहू 2 सिल्वर मेडल, डींकी यादव 1 सिल्वर मेडल, सरिता पटेल 1 सिल्वर एवं 1 ब्राऊन्स मेडल, आकांक्षा पटेल 1 सिल्वर एवं 1 ब्राऊन्स मेडल, माइक यादव 2 ब्राऊन्स मेडल, वैष्णवी यादव 2 ब्राऊन्स मेडल प्राप्त कर अपने अपने माता-पिता, गुरुजन, गांव-शहर एवं राज्य का नाम रोशन किया।
सभी कराटे गर्ल खिलाड़ी को पिछले साल रानी लक्ष्मी बाई आत्मसुरक्षा योजना के अंतर्गत ज़िला कराटे संघ सक्ती के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था एवं बालिका आत्मसुरक्षा को ध्यान में रख कर ज़िला कराटे संघ सक्ती के द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता हैं एवं बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए दक्ष बनाने के उद्देश्य के लिए प्रति वर्ष ज़िला कराटे संघ सक्ती के द्वारा राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन किया जाता है। ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप 2025 मुंबई में छत्तीसगढ़ की नाम रोशन करने एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सेन्सेई एम. विकास देवांगन (उपाध्यक्ष ज़िला कराटे संघ सक्ती), सेन्सेई पुतुल डे (सचिव ज़िला कराटे संघ सक्ती), सेन्सेई मनीराम यादव (कोषाध्यक्ष ज़िला कराटे संघ सक्ती), सेन्सेई राजेश यादव (सह सचिव ज़िला कराटे संघ सक्ती), सेम्पाई विमल बेरा (सदस्य ज़िला कराटे संघ सक्ती),सेम्पाई रविन्द्र यादव (सदस्य ज़िला कराटे संघ सक्ती) एवं संघ के सभी सदस्यों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया एवं सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।