*रास्ता रोककर छेडखानी कर विडियो बनाकर वायरल करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार*

*रास्ता रोककर छेडखानी कर विडियो बनाकर वायरल करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार*

जांजगीर चांपा:  थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.07.22 को लगभग 03-04 बजे के मध्य इसकी पुत्री एवं इसकी नाबालिग भांजी खेत जा रहे थे उसी दौरान सोनाईडीह धनवारडेरा के पास के खेत जंगल में 04 लोगों द्वारा इनका पीछा कर रास्ता रोक कर छेड़खानी कर अश्लील गाली-गलौच कर वीडियों बनाकर वायरल करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराने पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण नाबालिका बालिका से संबंधित होने एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहॉ आरोपी पुष्पेन्द्र चंद्रा निवासी सोनाईडीह, शिवभक्ति पटेल निवासी पटेल पारा बम्हनीडीह, सजन यादव निवासी बड़गढ़ी बम्हनीडीह को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 23.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

प्रकरण में सम्मिलित 01 अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, प्र.आर. भुवनेश्वर राठौर, रोहित नेताम, यशवंत वर्मा, आर. लक्ष्मीनारायण कश्यप, दिनेश महंत, पुनेश्वर आजाद, इंद्रजीत कंवर, निरेश नेताम, सुरेन्द्र मार्काे एवं महिला आरक्षक रूबी आश्मीन का सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *