सतनामी समाज के साथियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील यह घटना शासन की लापरवाही का नतीजा है : बालेश्वर साहू
जैजैपुर : विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि बलौदा बाजार जिले का घटना शासन की लापरवाही का ही नतीजा है, साथ ही सतनामी समाज को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।गिरोधपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर बस्ती मानाकोनी में पुरानी गुफा है जिसे बाघिन गुफा कहा जाता है जो सतनामी समाज के धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का केंद्र है, जिस पर कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ कर दिया था और प्रशासन ने दिखावे के लिए कुछ लोगों पर कार्यवाही किया परंतु सतनामी समाज के लोगों का कहना था कि इसका जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए परंतु शासन ने इसको हल्के में लेते हुए इस बात को नजर अंदाज कर दिया जिसके कारण कल गुस्सा आए सतनामी समाज ने कलेक्टर ऑफिस एवं एसपी ऑफिस का घेराव किया और ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर आगजनी कर दिया जिसमें बहुत से गाड़ी एवं कार भी जलकर खाक हो गई यदि प्रशासन सतर्क रहती और त्वरित कार्यवाही करती तो यह घटना नहीं होता। यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। मैं साथ ही साथ सतनामी समाज के लोगो से अपील करता हूं कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें।