70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान,ऋषभ शेट्टी, मनोज बाजपेयी समेत कई दिग्गजों ने पुरस्कार किया अपने नाम

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान,ऋषभ शेट्टी, मनोज बाजपेयी समेत कई दिग्गजों ने पुरस्कार किया अपने नाम

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा पूरी हो चुकी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक विजेताओं के नाम का एलान हुआ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया।

विनर के नामों की लिस्ट : –

  • बेस्ट फीचर फिल्म – आट्टम
  • बेस्ट एक्टर – ऋषभ शेट्टी – (कांतारा)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
  • बेस्ट डायरेक्टर – सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – नीना गुप्ता (ऊंचाई)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – पवन मल्होत्रा (फौजा)
  • बेस्ट फीचर फिल्म होलसम एंटरटेनमेंट – कांतारा
  • बेस्ट डेब्यू – फ़ौजा, प्रमोद कुमार
  • बेस्ट मलयालम फिल्म – सऊदी वेल्लाक्का
  • बेस्ट तमिल फ़िल्म – PS1
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म – KGF2
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म – कार्तिकेय2
  • बेस्ट हिंदी फिल्म – गुलमोहर

हरियाणवी फिल्म फौजा ने जीते अवॉर्ड

पवन राज मल्होत्रा ​​ने हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता. डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में हरियाणवी फिल्म फौजा के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड जीता.विशाल भारद्वाज ने नॉन फीचर फिल्म फुर्सत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार जीता.

नेशल अवॉर्ड्स में दिखा साउथ का जलवा

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार नेशनल अवार्ड में साउथ का जलवा देखने को मिल रहा है. बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म भी साउथ सिनेमा की ही है. इतना ही नहीं साउथ ने कई और कैटेगरी में भी जीत हासिल की है. एआर रहमान ने साउथ की ‘पोन्नियिन सेलवन:1’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.

बॉलीवुड की फिल्मों को मिले ये अवॉर्ड

हिंदी सिनेमा की बात की जाए तो ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए अरिजीत सिंह ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में पुरस्कार जीता. दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फिल्म ‘उंचाई’ में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड जीता है. अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ को AVGC(एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *