देसी शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट, नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

देसी शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट, नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में देसी शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में एक नाबालिग समेत पांच महिला, और दो युवक शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147 148, 149, 327, 294, 506, 427 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है.

बता दें, आरोपी महिलाएं शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर चलाती थीं. जिसपर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की थी. विभाग की कार्रवाई से नाराज आरोपियों ने 24 जून की रात शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट की और दुकान में जमकर तोडफोड़ कर दी थी. जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम राधिका सूर्यवशी, पिहू सूर्यवंशी, नैना सूर्यवशी, आशा ध्रुव, शुभम पटेल, हर्ष राज सूर्यवंशी और एक नाबालिग हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *