7 साल के नाबालिग पर चाकू से हमला
4 AUGUST 2022 रायपुर : राजधानी के टिकरापारा इलाके से चाकूबाजी की घटना सामने आई है. बुधवार रात 7 साल के नाबालिग पर चाकू से हमला हुआ है. शेख कुर्बान नाम के शख्स ने मासूम की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. मामले में नाबालिग के अपहरण के प्रयास की आशंका जताई जा रही है.
मामले में संजयनगर इलाके में 7 साल के नाबालिग का गला रेतने का सनसनीखेज CCTV फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है.