कंपनी के ऑफिस से 6 लाख कैश पार : 4 चोरों ने ताला तोड़कर की चोरी, CCTV फुटेज से पकड़ाए 2 आरोपी, अन्य फरार
रायपुर: रायपुर में कंपनी के ऑफिस में ताला तोड़कर चोरी की वारदात हो गई है। 4 चोरों ने ऑफिस के दराज में रखे करीब 6 लाख रुपए पार कर दिए। मामले में पुलिस में CCTV फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने अन्य साथियों के नाम उगल दिए। मामले में फिलहाल दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
सिद्धार्थ लुंकड ने खमतराई थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस को बताया कि उसके गोंडवारा में प्रकाश एजेंसी के नाम से फर्म है। इसी के साथ उनका एक ट्रेडिंग कॉरपोरेशन का भी ऑफिस है। 19 अगस्त को रात डेढ़ बजे के करीब चोरों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर ऑफिस में घुसे। वहां से करीब 6 लाख रुपए नगद चोरी कर फरार हो गए।
2 गिरफ्तार, 2 फरार
मामले में पुलिस ने आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की। CCTV के आधार पर पुलिस ने बीरगांव उरला के निवासी राजू यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब राजू से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अन्य चोरों का नाम उगला। आधार पर एक अन्य आरोपी इतवार सिंह मरकाम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले फिलहाल दो आरोपी फरार हैं।