रायपुर में कल से हड़ताल पर रहेंगे 300 जूनियर डॉक्टर
रायपुर : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में आक्रोश देखने को मिला है। रायपुर के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। अंबेडकर अस्पताल में OPD की सभी सेवाएं 14 अगस्त से बंद कर दी जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेट्ररी नवीन कुमार कोठारी ने इसकी पुष्टि की है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि, हमने कैंडल मार्च निकाला और काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। अब 300 जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार से अस्पताल में काम बंद करने का फैसला लिया है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं पर ही जूनियर डॉक्टर काम करेंगे।
इनकी मांग है कि सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे देश में लागू की जाए। अस्पताल में CCTV लगाने और ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात की जाए।
रायपुर के अंबेडकर कॉलेज में हर दिन अलग-अलग बीमारियों का इलाज कराने 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। भर्ती नहीं होने वाले मरीजों का चेकअप जूनियर डॉक्टर ही अलग-अलग विभागों में करते हैं। उनके लिए जूनियर डॉक्टर ही दवा लिखते हैं। अब हड़ताल पर जाने की वजह से यह व्यवस्था अस्पताल में बंद हो जाएगी। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ जाएगी।
अस्पतालों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हो- IMA
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखा है। देश के अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित करने की मांग की है। इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की मांग की गई है।