अरुणाचल में ट्रक खाई में गिरने से 3 सैनिकों की मौत, 4 घायल
अरुणाचल : अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 3 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए.
ईटानगर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
सेना की पूर्वी कमान ने अपने कर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है, जिनकी पहचान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष के रूप में की गई है.
पूर्वी कमान के X हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया है: “लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, सेना कमांडर ईसी और सभी रैंक बहादुर हवलदार नखत सिंह के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.” एनके मुकेश कुमार और जीडीआर आशीष जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है.”