23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अज्ञात कारणों की जांच में जुटी पुलिस

23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अज्ञात कारणों की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोदीपारा कोतरा रोड निवासी 23 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से अपने ही घर की म्यार में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार संपत निषाद पिता छतराम निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी मोदीपारा कोतरा रोड में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। बीते शनिवार की शाम 6.30 बजे उसने घर के भीतर म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने बताया कि शाम के समय घर में कोई नहीं था, इस बीच किस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए संपत ने ऐसा कदम उठाया, यह किसी के भी समझ से परे है। घटना को सबसे उसके पहले पिता छतराम ने देखकर घरवालों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंचने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जहां रविवार को शव पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *