छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, बनेंगे 2 नए रेलवे स्टेशन, डबल रेल लाइन को मिली मंजूरी
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में डबल रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजनाओं की कुल लागत करीब 1,360 करोड़ रुपए हैं। इसमें 2 नए रेलवे स्टेशन भी बनेंगे। मंत्रिमंडलीय समिति ने रेल मंत्रालय के तीन प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्टों की कुल अनुमानित लागत लगभग 6,456 करोड़ रुपये है। इन प्रोजेक्टों से देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ा जाएगा। ये तीनों प्रोजेक्ट 4 राज्यों के 7 जिलों में फैले हैं जिनमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट से भारतीय रेलवे नेटवर्क में लगभग 300 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। इन प्रोजेक्टों के तहत 14 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।
इसकी लागत 1 हजार 360 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह रेल लाइन रायगढ़ के भालुमुड़ा तक 21 किमी रेल लाइन कवर होगी। छत्तीसगढ़ में थांगरघाट, धौरभांठा दो नए स्टेशन होंगे। रायगढ़ में इसके लिए 125.89 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहण करने की जरूरत होगी। वहीं इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 3 का समय लगेगा।