8-8 लाख के 2 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

8-8 लाख के 2 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर : सुकमा पुलिस के सामने 8-8 लाख रूपए के दो ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का (पीएलजीए बटालियन नं. 01 कम्पनी नंबर 02 प्लाटून नंबर 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य, ईनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी एलाड़मड़गू थाना भेज्जी जिला सुकमा और मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरनदरभा, कुरसम पारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने पर पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के उद्देश्य से इन्होंने समर्पण किया है.

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में नीरज कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 219 वाहिनी सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया.

आत्मसमर्पित माओवादियों का विवरण:-

(01) मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का निवासी एलाड़मड़गू (बटालियन नं. 01 कम्पनी नं. 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख रूपये).

नक्सल संगठन में कार्यावधि:-

वर्ष 2020 माह सितम्बर से 2020 माह अक्टूबर तक कोंटा एरिया कमेटी दल सदस्य.

वर्ष 2020 माह नवम्बर से अब तक बटालियन नम्बर 01 कम्पनी नम्बर 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य.

अंतिम धारित हथियार – बीजीएल लांचर .

घटना/गतिविधियां का विवरण जिसमें शामिल रहा

वर्ष 2020 माह अक्टूबर में ग्राम तुमीरपाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुडा(जिला-बीजापुर) से 500 मीटर की दूरी पर जंगल-पहाड़ी के किनारे पुलिस-नक्सली मुठभेड की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2022 में एलमागुंडा कैम्प स्थापित करने के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2023 जगरगुण्डा से कुंदेड़ जाने वाली मुख्यमार्ग पर ग्राम कुंदेड़ के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2024 नवीन पुलिस कैम्प धरमावरम (जिला बीजापुर) में सुरक्षा बलों पर हमला करने की घटना.

मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना निवासी दुरनदरभा (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 08 लाख रूपये)

नक्सल संगठन में कार्यावधि:-

वर्ष 2020 माह सितम्बर से 2020 माह अक्टूबर तक कोंटा एरिया कमेटी दल सदस्य.

वर्ष 2020 माह नवम्बर से अब तक बटालियन नम्बर 01 कम्पनी नम्बर 02 प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य.

अंतिम धारित हथियार – बीजीएल लांचर 

घटना/गतिविधियां का विवरण जिसमें शामिल रहा

वर्ष 2020 माह अक्टूबर में ग्राम तुमीरपाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुडा(जिला-बीजापुर) से 500 मीटर की दूरी पर जंगल-पहाड़ी के किनारे पुलिस-नक्सली मुठभेड की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2022 में एलमागुंडा कैम्प स्थापित करने के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2023 जगरगुण्डा से कुंदेड़ जाने वाली मुख्यमार्ग पर ग्राम कुंदेड़ के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2024 नवीन पुलिस कैम्प धरमावरम (जिला बीजापुर) में सुरक्षा बलों पर हमला करने की घटना.

मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना निवासी दुरनदरभा (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 08 लाख रूपये)

नक्सल संगठन में कार्यावधिः-

वर्ष 2009 माह दिसम्बर से 2010 माह फरवरी तक जगरगुण्ड़ा एरिया कमेटी.

वर्ष 2010 माह मार्च से 2015 माह दिसम्बर तक बटालियन नंबर 01, कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 03, सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य.

वर्ष 2016 माह जनवरी से 2020 माह अगस्त तक बटालियन नंबर 01, कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 03, सेक्शन ‘‘बी’’ डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम.

वर्ष 2020 माह जुलाई से 2021 माह दिसम्बर तक बटालियन नंबर 01, कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 03, सेक्षन ‘‘बी’’ कमाण्डर/पीपीसीएम .

वर्ष 2022 माह जनवरी से 2022 माह जुन तक पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नंबर 09 का पीपीसीएम ‘‘डीव्हीसीएम हेमला विज्जा’’ के साथ सक्रिय रहा.

वर्ष 2022 माह जुलाई से 2022 माह दिसम्बर तक जगरगुण्ड़ा एरिया कमेटी एसीएम ‘‘एसीएम माड़वी भीमे (एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष एव सोड़ी लखमा (जगरगुण्डा एलओएस कमाण्डर)’’ के साथ रहा है सक्रिय.

वर्ष 2023 माह जनवरी से अब तक जगरगुण्डा एरिया मिलिशिया इनचीफ/(ACM)

अंतिम धारित हथियार- एसएलआर.

घटना/गतिविधियां का विवरण जिसमें शामिल रहा

वर्ष 2010 में ग्राम ताडमेटला से लगभग 01 किमी0 की दूरी पर स्थित जंगल-पहाड़ी के किनारे में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2014 माह नवम्बर में ग्राम कसालपाड़ से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2017 में ग्राम बुर्कापाल मेन रोड निर्माण कार्य में लगे सुरक्षा बलों पर हमला करने की घटना में षामिल रहा.

वर्ष 2020 में ग्राम मिनपा से लगभग 01 किमी0 दूरी जंगल-पहाड़ी में पुिलस-नक्सली मुठभेड की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुडा (जिला बीजापुर) से 500 मीटर की दूरी पर जंगल-पहाड़ी के किनारे पुलिस-नक्सली मुठभेड की घटना में शामिल रहा.

वर्ष 2023 जगरगुण्डा से कुंदेड़ जाने वाली मुख्यमार्ग पर ग्राम कुंदेड़ के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *