WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1742738152', '18.97.14.89')

इंदौर-हावड़ा व भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें निरस्त, सफर से पहले यहां देखें शेड्यूल - Somanshu News

इंदौर-हावड़ा व भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें निरस्त, सफर से पहले यहां देखें शेड्यूल

इंदौर-हावड़ा व भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनें निरस्त, सफर से पहले यहां देखें शेड्यूल

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल मंडल में रेललाइन दोहरीकरण के चलते 16 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जिससे कुछ दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दोहरीकरण का कार्य मालखेडी-महादेव खेडी स्टेशनों के बीच जारी है। जिसे लेकर भोपाल बिलासपुर सहित कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

यह ट्रेनें निरस्त 

ट्रेन संख्या  ट्रेन  निरस्त रहेगी 
09343 अंबेडकर नगर-पटना जं. एक्सप्रेस 20 व 27 जून
09344 पटना जं.-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 व 28 जून
22911 इंदौर जं.-हावड़ा जं. एक्सप्रेस 27 व 29 जून,
2, 4, 6 व 9 जुलाई
22912 हावड़ा जं.-इंदौर जं. एक्सप्रेस 29 जून,
1, 4, 6, 8, 11 जुलाई
13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 24 जून, 1, 8 जुलाई
13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 26 जून, 3, 10 जुलाई
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 जून से 9 जुलाई तक
 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जून से 11 जुलाई तक
11271 इटारसी-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई तक
11272 बिलासपुर-इटारसी एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई तक
11703 रीवा-अंबेडकर नगर एक्स 18, 20, 23, 25, 27, 30 जून दो, चार, सात, नौ जुलाई
11704 अंबेडकर नगर-रीवा एक्स 19, 21, 24, 26, 28 जून, एक, तीन, पांच, आठ, 10 जुलाई
22161 भोपाल-दमोह एक्सप्रेस 25 जून से 10 जुलाई तक
22162 दमोह-भोपाल एक्सप्रेस 26 जून से 11 जुलाई तक
22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 3 जुलाई, 10 जुलाई
22170 सांतरागाछी -रानी कमलापति एक्सप्रेस 4 जुलाई, 11 जुलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *