WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1745386682', '18.97.14.83')

10वी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Somanshu News

10वी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

10वी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धमतरी : जिले में एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने एक शराबी लड़के की धमकियों से परेशान होकर ये कदम उठाया है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

दअरसल जिले के ग्राम परसतराई गांव के निवाशी भाग्यश्री साहू उम्र महज 15 वर्ष जो 10 में पढ़ाई करती थी, उसे कुछ दिन से ग्राम से लगे एक लोहरसिंग गांव का एक शराबी युवक जो छात्रा को जान से मारने की धमकियां दिया करता था। इसी तरह बीते बुधवार को भी लड़की से शराबी युवक ने छात्रा को धमकी दी थी कि यदि कल स्कूल जाएगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिस कारण भय के साए में रहते हुए परिजन ने छात्रा को गुरुवार को स्कूल नहीं भेजा था, लेकिन इससे छात्रा भाग्यश्री इतनी ज्यादा परेशान और डर चुकी थी कि परिस्थिति ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर कर दिया।

गुरुवार को छात्रा के परिजन खेत में काम करने गए हुए थे तब छात्रा ने घर पर ही फांसी लगा ली जब परिजन खाना खाने के लिए घर पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गया छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया वही डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *