शराब पीने के लिए पैसा मांगने व नही देने पर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने वाला 02 आदतन बदमाश गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा : मामले का विवरण इस प्रकार है कि आहत दिनांक 01.07.2025 को अपने साथी के साथ लोहर्सी चखना दुकान के पास में बैठा था, उसी समय दोनों आरोपियों द्वारा प्रार्थी के पास गये और बोले कि हमे शराब पीना है शराब पीने के लिए पैसा दो जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने पास पैसा नही है बोला तो दोनो आरोपी नाराज हो गये और अश्लील गाली गलौच करते हुए, जान से मार देने की धमकी देकर आरोपी स्वपनिल यादव ने डण्डा से एवं अनुराग ने हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 255/25 धारा 119(1), 296, 351 (3), 115(2), 3(5) bNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी स्वपनिल यादव व अनुराग उर्फ लक्की यादव को उनके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि कपिल राम साहू आरक्षक पतिराम यादव, बलराम यादव कुलदीप खुंटे थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।