सभी जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर को भेजा पत्र:रेलवे बोर्ड का आदेश- रिजर्वेशन क्लर्क भी अब टीटीई का काम करेंगे
रेलवे में सालों से इंक्वायरी और रिजर्वेशन काउंटर पर काम रहे क्लर्क भी अब टीटीई का काम करते हुए नजर आएंगे। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर को पत्र लिखकर ईसीआरसी स्टाफ को टिकट चेकिंग का काम सौंपने के आदेश दिए हैं। रेलवे में रिजर्वेशन समेत टिकट बिक्री का काम अब ऑनलाइन होने लगा है। रिजर्वेशन का काम निजी लोगों को सौंपा जा चुका है। आम लोग घर बैठे भी टिकट बुक करा सकते हैं। जनरल टिकट की सुविधा भी मिलने लगी है।
इसी तरह इंक्वायरी काउंटर में भी काम कम हो गया है। ऑनलाइन एप के जरिए ट्रेनों के आने और छूटने की जानकारी मिलने लगी है। इस वजह से अब इंक्वायरी एंड रिजर्वेशन काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों के पास काम नहीं रह गया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने सभी रेलवे जोन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को पत्र लिखा है।
पहले चर्चा, अब निर्णय
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड ने चार महीने पहले ईसीआरसी स्टाफ को दूसरे काम सौंपने पर विचार विमर्श किया गया था। अब जाकर इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जा सका है।