विचाराधीन बंदी के मृत्यु की होगी दाण्डिक जांच
अम्बिकापुर 08 अगस्त 2022 : केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में जिले के सीतापुर थाना के ग्राम ईमलीपारा आमाटोली निवासी विचाराधीन बंदी मकुच मदन पिता संपत राम चौहान सजा काट रहा था। बंदी को 2 अगस्त 2022 को उपचार हेतु जिला चिकित्सा भेजा गया वहां के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार कर 5 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था। तत्पश्चात अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर 6 अगस्त 2022 को जिला चिकित्सा में पुनः लाया गया। जेल चिकित्सक के परामर्श पर बंदी का उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान 6 अगस्त को प्रातः 9ः35 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुंदन कुमार ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देशित किया है कि उनकी जेल प्रवेश के समय स्वास्थ्य की क्या स्थिति थी, बंदी कब बीमार हुआ तथा उसे ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर कब भेजा गया, क्या बंदी अचानक बीमार हुआ और उसकी मृत्यु हो गई। उपचार के समय उन्हें कौन-कौन सी औषधियां दी गई। बंदी के उपचार के समय यदि कोई लापरवाही बरती गई है तो लापरवाही के लिए दोषी अधिकारी अथवा कर्मचारी कौन-कौन हैं ? बंदी के साथ कोई अमानुषिक कृत्य तो नहीं किया गया है जिससे बंदी की मृत्यु हुई हो। क्या बंदी को शारीरिक या मानसिक यातना दी गई है ? यदि ऐसा हुआ हो तो दोषी अधिकारी या कर्मचारी कौन-कौन हैं ? उपरोक्त बिंदुओं के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।