राजधानी रायपुर में आज से 2 दिन पानी सप्लाई नहीं…
1 अगस्त 2022 रायपुर : रायपुर के लोगों को एक अगस्त की सुबह नलों में पानी नहीं मिलेगा। नगर निगम ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। दरअसल कुछ पानी टंकियों के मेंटेनेंस और सफाई के काम की वजह से वॉटर सप्लाई सिस्टम में 48 घंटे का शट डाउन किया जा रहा है। अब लोगों के लिए पानी की सप्लाई 3 अगस्त की शाम तक ही हो सकेगी।
नगर निगम रायपुर की तरफ से कहा गया है कि नई बने 80 एमएलडी वॉटर फिल्टर प्लांट को 150 एमएलडी प्लांट से जोड़ने का काम किया जाना है। रायपुरा, कुकुरबेड़ा की पानी टंकियों में राईजिंगमेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन होगा। इस वजह से 26 पानी टंकियों से 1 अगस्त को सुबह के बाद 3 अगस्त को शाम को ही पानी लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच 1 अगस्त की शाम, 2 अगस्त को पूरे दिन 3 अगस्त को सुबह पानी नहीं मिलेगा।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 26 पानी टंकियां जिनमें भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीरनगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा एवं नया भनपुरी की टंकियां शामिल हैं इनमें पानी की सप्लाय नहीं होगी। एक अनुमान के मुताबिक 5 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित होंगे।
इमरजेंसी में टैंकर से होगी सप्लाई
इन नंबरों पर किया जा सकेगा संपर्क
नगर निगम के जल कार्य विभाग ने कुछ फोन नंबर जारी किए हैं। जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी वहां टैंकरों से वॉटर सप्लाई का बंदोबस्त किया जाएगा। इसके लिए जोन दफ्तर के मुताबिक फोन नंबर जारी किए गए हैं। जोन क्र.-1- 9826206414, 9669458372, जोन क्र.-2- 7970003229, 7987714791, जोन क्र.-3- 9926973174, 9669424062, जोन क्र.-4- 9926918382, 8085787591, जोन क्र.-5- 9425201179, 7587471726, जोन क्र.-6- 9302656349, 7879136449, जोन क्र.-7- 9926781512, 9301253511, जोन क्र.-8- 7415004870, 9669458372, जोन क्र.-9- 9425506358, 9179865353, जोन क्र.-10- 9893694793, 9644743221, राजेन्द्र नगर नल घर- 9770121235, 07714270248 पर संपर्क कर टैंकर की मांग की जा सकती है।