दहेज के नाम पर नव विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले 02 आरोपियों को थाना जांजगीर द्वारा किया गया गिरफ्तार

दहेज के नाम पर नव विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले 02 आरोपियों को थाना जांजगीर द्वारा किया गया गिरफ्तार

31 जुलाई 2022  जांजगीर-चांपा : रितुबाई सूर्यवंशी निवासी जर्वे (च) को उसके परिजनों द्वारा मृत अवस्था में जिला अस्पताल जांजगीर में लाने की सूचना राजू पंकज वार्ड ब्वाय जिला अस्पताल जांजगीर द्वारा जिला चिकित्सालय पुलिस सहायता केन्द्र में दिया था। अस्पताली मेमो प्राप्त होने उपरांत थाना जांजगीर में दिनांक 06.06.20 को थाना जांजगीर में मर्ग क्रमांक 76/2020 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच में लिया गया।

मर्ग जांच में मृतिका रितु बाई सूर्यवंशी की मां मालती सूर्यवंशी , बुआ तेरस नागराज, भाई रवि कुमार लसार से पूछताछ कर कथन लिया गया जिन्होंने अपने कथन में मृतिका के पति सूरज सूर्यवंशी एवं देवरानी नेहा के द्वारा आये दिन मारपीट कर प्रताड़ित करना एवं पूर्व में मृतिका के खाने में जहर मिलाकर मारने का प्रयास करना बताया गया। जांच में आरोपियों द्वारा मृतिका को दहेज के नाम से मारपीट कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाये जाने पर आरोपी सूरज सूर्यवंशी एवं नेहा सूर्यवंशी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 497/2022 धारा 304बी , 34 भादवि दिनांक 28.07.22 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने से गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी सूरज सूर्यवंशी एवं नेहा सूर्यवंशी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 30.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में श्री निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, निरीक्षक उमेश साहू, सउनि भरत राठौर , प्र0आर0 मुकेश यादव, प्रीतम कंवर , आर0 दिलीप सिंह, आर0 ज्योतिशंकर ओझा एवं महिला आरक्षक रेखा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *