जिले में थानों एवं यातायात पुलिस के द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत की जा रही लगातार ताबडतोड कार्यवाही
कार्यवाही के दौरान 24 वाहनो को जप्त किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा।
जांजगीर-चांपा : विशेष अभियान के तहत् की गई कार्यवाही जिसमें थाना जांजगीर से 07 प्रकरण में 2100/-, बाराद्वार से 05 प्रकरण में 1500/-, बलौदा से 04 प्रकरण में 1200/-, अकलतरा से 07 प्रकरण मे 2100/-, थाना पामगढ से 11 प्रकरण में 3300/- तथा 01 वाहन जप्त क न्यायालय पेश, थाना मुलमुला 07 प्रकरण में 2100/-, नवागढ से 04 प्रकरण में 1200/-, चांपा से 08 प्रकरण में 2400/- 16 वाहन जप्त कर न्यायालय पेश, बम्हनीडीह 05 प्रकरण मे 1500/-, बिर्रा से 03 प्रकरण में 900/-, सारागांव से 01 प्रकरण मे 500/-, हसौद से 02 प्रकरण में 600/-, सक्ती से 06 प्रकरण मंे 1800/-, मालखरौदा 07 प्रकरण में 2100/-, चन्द्रपुर से 07 प्रकरण में 2100/-, नगरदा से 04 प्रकरण में 1200/-, थाना शिवरीनारायण से 07 वाहन जप्त कर न्यायालय पेश , चौकी अड़भार से 01 प्रकरण में 300/. फगुरम से 04 प्रकरण मे 1200/-, पंतोरा से 01 प्रकरण मे 300/-, यातायात से 77 प्रकरण में 23700/-, समन शुल्क वसूल किया गया है।
वाहन चेकिंग के दौरान, बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों , वाहन में स्टेपनी नही रखने वाले , नो पार्किग में खड़े ,मो.सा. में तीन सवारी चलने , बिना सीट बेल्ट लगोय वाहन चलाना, नम्बर प्लेट अस्पष्ट होने वाले वाहनों पर की गई कार्यवाही।