सरगुजा संभाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घर से बाहर निकले लोग…
4 AUGUST 2022 सूरजपुर : सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और सूरजपुर जिले में सुबह करीबन 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. दहशत की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सूरजपुर के आसपास है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है. यह महीने भर के दौरान भूकंप की तीसरी घटना है. छह दिन पहले 28-29 की रात को भी सूरजपुर के सीमावर्ती जिले कोरिया में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रात 12.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र में धरातल से 16 किलोमीटर की गहराई में था. उसके पहले 11 जुलाई को भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.