शीलू साहू कलेक्टर की पढ़ाई छोड़कर समाज की सेवा कर रही…
वर्तमान में प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीलू साहू
सावन मिलन समारोह में संस्कृतिक नृत्य के साथ
4 AUGUST 2022 जांजगीर चाम्पा : सावन मिलन समारोह कार्यक्रम ग्राम काशीगढ़ के भक्तमाता भवन में आयोजित की मुख्य अतिथि श्रीमती शीलू साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू संघ महिला प्रकोष्ठ एवं जिला पंचायत सदस्य मुंगेली अध्यक्षता श्रीमती मोहनकुमारी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणुका साहू जी,श्रीमती देवकी साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ महिला प्रकोष्ठ कोरबा,श्रीमती लखनी साहू कोरबा,श्रीमती पुष्पा साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बलोदा बाजार,श्रीमती तारा साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ जैजैपुर कार्यक्रम आयोजन श्रीमती भुनेश्वरी साहू परिक्षेत्र उपाध्यक्ष साहू संघ कांशीगढश्रीमती मोहन कुमारी( मीनू)साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ जनपद सदस्य पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी एवं श्री खम्हनलाल साहू की गरिमामय उपस्थिती में संपन्न हुई शीलू साहू ने कहा कि आप लोगो ने मुझे इतना अपना पन दिए जिसके कारण हमेशा आप लोगो की आभारी रहूंगी मोहनकुमारी दीदी ने महिलाओं की उत्सव भी मना दिया बड़े बड़े शहर के महिलाओं को पछाड़ कर प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए है आप लोगो की बात को रायपुर में लड़ाई लड़ती है भविष्य में जो पद पर है उससे भी बड़े पद में आसीन हो यही हमारी शुभकामनाएं है महिलाओं की अंदर प्रतिभा की कमी नही है ।
अपनी प्रतिभा को खुद को पहचाना है आप लोगो को अपनी शक्ति को पहचाना है पहले साहू समाज के लोगों को मंदिर में प्रवेश नही दिया जाता है पूरी के जगरनाथ मंदिर में सबसे पहले भोग भक्त माता कर्मा की लगती हम सब समाज की कुल वर्षस है कोरोनाकाल में सब जगह लड़ाई झगड़ा होता था तो माता बहिनी के कारण ही शांति बनी हुई थी क्योंकि साहू समाज की महिला मन सीता स्वरूप होता है काशीगढ़ कब निवासी काशी विश्वनाथ है हम अपने आप में प्रतिभा शाली हो कलेक्टर जैसे पढ़ाई को छोड़कर समाज सेवा कर रही हु मोहनकुमारी ने कहा कि श्रीमती भुवनेश्वरी को धन्यवाद देती हूं हमे साहू समाज को देखना है चाहे कोई भी पार्टी की हो लेकिन समाज को देखना है मेरे सरपंच चुनाव में माता बहिनी मन ही सरपंच मुझे बनाया आप सभी का शब्द और मेरी आवाज है शीलू ने बहुत कम उम्र में सबसे ज्यादा व्होट पाकर जिला पंचायत सदस्य बनकर आई है श्रीमती पुष्पा साहू जी बेलटिकरी गांव की बहू है वह संकल्प लेकर समाज की सेवा कर रही है जो अपने आप मे एक इतिहास समाज मे रखी है गांव गांव में जाकर संगठन बना रही है 1988 से एक एक समाज की व्यक्ति से 5 रुपये की जमा पूंजी करके आज 25 लाख रुपये की भवन से भक्त माता कर्मा की भवन निर्माण कराया गया है श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि मैं बिजली विभाग में 42 साल तक नौकरी की हु कोरबा में संगठन बनाने का काम की हु कोई जरूरी नही है कि चुनाव ही लड़ो मेरे समाज की प्रति जागरूक थी महिला जल्दी से संग़ठन में नही आती है आज हम देखते है स्वेच्छा से घर बाहर निकल रही है लोगो की समाज से पहचान होती है आप सभी को मौका है आप आगे आकर कुरुति को दूर करो सबसे ज्यादा प्रभावित नशा से होती है पीने वाले तो पी लेते है लेकिन घर परिवार के लोग ज्यादा परेशानी होती है।
श्रीमती देवकी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज साहू समाज भवन काशीगढ़ में सभी को सादर नमन करते हुए कहा कि मुझे बीच बीच मे मार्गदर्शन देती रहती है मुझे बहुत खुशी होती है मोहन दीदी के जैसे नाम है वैसे ही काम है इनका हम पहली बार जैजैपुर में आये हो आप सभी बेटी बहु को देखकर बहुत खुशी होती है साहू समाज बहुत बड़े समाज है आप सभी एकजुटता बनाने की अपील करती हूं हमे साहू समाज को ही फोकस करना है और साहू समाज को आगे लाना है शीलू दीदी बहुत ही छोटी उम्र में आगे बढ़ रही है जयसिंह कोरबा में तीन साल से विधायक है अभी तक कुछ कार्य नही किये है सावन उत्सव के महत्व लक्ष्मी जी नारायण जी का पत्नी है और महिला घर की शक्ति नारी है।
पुष्पा साहू ने कहा कि हम सबको आपस मे प्रेमरूपी बंधन में बंधना चाहिए सभी को आपस मे संग़ठन बनाकर कार्य करना चाहिए हमारे समाज में अगर सभी एकजुट होकर कार्य करे तो छोटी से छोटी कार्य आसान हो जाएंगे इसलिए हम सभी महिलाओं को आगे आकर संगठित होने की आवश्यकता है उक्त कार्यक्रम में रमेश साहू पत्रकार,किशन साहू जनपद सदस्य काशीगढ़, चंद्रशेखर साहू सरपंच क्षेत्र की महिलाओं सहित काशीगढ़ की साहू समाज की सामाजिक महिलाओं भी उपस्थित थी