व्हाटसएप्प में अश्लील मैसेज पोस्ट करने वाले शिक्षक को DEO ने किया निलंबित

व्हाटसएप्प में अश्लील मैसेज पोस्ट करने वाले शिक्षक को DEO ने किया निलंबित

 8 AUGUST 2022 कोरबा करतला विकासखंड के प्राथमिक शाला केनाभांठा साजापानी में पवन कुमार बिंझवार सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। शिक्षको के व्हाटसएप्प ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट करने वाले शिक्षक को DEO ने निलंबित कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि शिक्षक ने संकुल स्तर पर बने शिक्षको के व्हाट्सएप्प ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट किया था, उक्त ग्रुप में महिला शिक्षिकांए भी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीईओं ने दोषी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया हैं। पूरा मामला कोरबा जिला के करतला ब्लॉक का हैं।

बताया जा रहा हैं कि 2 अगस्त को शिक्षक पवन कुमार ने संकुल के व्हाटसएप्प ग्रुप में अश्लील मेसेज पोस्ट कर दिया गया। इस पोस्ट के ग्रुप में आते ही कई शिक्षको के द्वारा आपत्ति जताया गया था।

मामले की शिकायत बीईओं संदीप पांड के पास किया गया। जांच उपरांत बीईओं ने अश्लील मेसेज भेजने वाले शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायत सही पाया गया। बीईओं के रिपोर्ट पेश करने के बाद इस गंभीर मामले पर DEO जी.पी.भारद्वाज ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोषी शिक्षक पवन कुमार बिंझवार को सस्पेंड कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *