WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1742743456', '18.97.14.89')

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वनवासियों को मिला वन अधिकार पत्र - Somanshu News

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वनवासियों को मिला वन अधिकार पत्र

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वनवासियों को मिला वन अधिकार पत्र

जिले में 20 सामुदायिक एवं 12 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण किया गया
विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राही भी लाभान्वित

जिले में 20 सामुदायिक एवं 12 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण किया गया

12 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण किया गया गरियाबंद, 09 अगस्त 2022  : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज 9 अगस्त को जिले में 20 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, 12 व्यक्तिगत वन संसाधन अधिकार पत्र एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनके निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वन संसाधन अधिकार पत्र के हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन सामुदायिक अधिकार से वनवासियों के जीवन में समृद्धि आयेगी। इस अवसर पर शासन के वरिष्ठ मंत्रीगण भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित कार्यालय में गरियाबंद जिले के ग्राम कुल्हाड़ीघाट के बनसिंग सोरी, धनमोती सोरी, दामोदर मरकाम और ग्राम कठुआ के नोहर सिंह सोरी तथा विद्याधर को वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया।

गरियाबंद जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष  लालीमा ठाकुर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष  अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य  लोकेश्वरी नेताम, नगर पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष  पुष्पा साहू, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष  भरत दीवान, कलेक्टर  प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ  रोक्तिमा यादव, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व  वरूण जैन, एडीएम  जे.आर. चौरसिया की मौजूदगी में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन संसाधन अधिकार पत्र हितग्राहियों को सौपा गया। जिसमें सामुदायिक वन अधिकार पत्र में फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सरकड़ा, बिड़ोरा, खैरझिटी, तरजुंगा, कोसमखुटा, जामगांव, भेण्ड्री (जा), रजकट्टी, बम्हनदेही, बोरिद, बनगंवा, पथरी, सोनासिल्ली, खुरसा, पतोरा, मड़वाडिह, बोरसी, रक्सा, बासीन, पतोरा शामिल है। इसी प्रकार व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र ग्राम गुंडरदेही के भूपेन्द्र कुमार बघेल, बोरिद के कमला बाई, पीली बाई, संतोष कुमार, ग्राम खुरसा के बसंती, तुकेश्वर, ओंकार साहू, छगन और लोमेश तथा ग्राम बनगवा के राजाराम और रामशरण को प्रदान किया गया।

इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा नलकूप खनन सह सोलर पंप स्थापना हेतु ग्राम कोपेकसा के गुलाब सिंह, ग्राम अमेठी के कामता राम, ग्राम कोसमबुड़ा के डिलेश्वर और ग्राम मौहाभाठा के सनद राम प्रत्येक को 80 हजार रूपये की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टाधारी को कड़कनाथ मुर्गीपालन हेतु ग्राम कसेरू के नंदलाल और रामाधार दीवान, ग्राम दांतबायकला के  तुलाराम और ओमप्रकाश व ग्राम लोहारी भोलाराम प्रत्येक को 50-50 चुजे प्रदान किया गया। अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत हितग्राही जितेन्द्र कुमार नागरची राजिम को टिफिन सेंटर हेतु 50 हजार रूपये,  यशवंत कुमार डुमरबाहरा को किराना व्यवसाय हेतु 50 हजार रूपये का चेक, श्री टीकम सिंह, धनेश कुमार नेताम और शंकर नेताम ग्राम गोना को सब्जी उत्पादन और विक्रय हेतु 25-25 हजार रूपये का चेक तथा भेमलता नागरची कौंदकेरा को टिफिन सेंटर हेतु 40 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत 20 हितग्राहियों के लिए विभिन्न निर्माण कार्य-पशु बकरी शेड निर्माण, तालाब निर्माण, भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण हेतु 33 लाख 76 हजार रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी, रानी दुर्गावती और शहीद गुंडाधूर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  बद्रीश सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर, डिप्टी कलेक्टर टी.आर देवांगन, उप संचालक कृषि  संदीप भोई, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ सुधीर पंचभाई, कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी  भारतेंदु देवांगन सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी व योजनाओं के हितग्राही मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *