*विवाहिता को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
2 August 2022 जॉंजगीर चाम्पा : मृतिका को उसके पति भरत लाल बरेठ छोटी-छोटी घरेलू बात के नाम से प्रताडित करने से तंग आकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाया गया
जिस पर आरोपी के विरुद्ध चौकी फगुरम में अपराध क. 232/ 2022 धारा 498क, 306 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला अपराध से सम्बन्धित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम फगुरम द्वारा आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम जम्मू-कश्मीर रवाना किया गया था जो आरोपी भरत लाल बरेठ बिलासपुर रेलवे स्टेशन मे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी भरत लाल बरेठ निवासी सुखदा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को दिनांक 02.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एस. सी. चौहान चौकी प्रभारी फगुरम, प्रधान आरक्षक टीकम सिंह साव, आरक्षक अविनाश देवांगन, संतोष गोड़ का सराहनीय योगदान रहा।