विधायक अरुण वोरा सहित कांग्रेसजन हुए गिरफ्तार
केन्द्र सरकार की महंगाई,बेरोजगारी,अग्निपथ योजना,एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में कांग्रेस ने किया जंगी धरना प्रदर्शन
5 AUGUST 2022 दुर्ग : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में आज कांग्रेसजनों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश था।प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश इतना बढ़ा कि देखते ही देखते अचानक विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल,अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा( राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त),प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू,महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव लक्ष्मण चंद्राकर देवेश मिश्रा,सुशील भारद्वाज,अल्ताफ अहमद अजय मिश्रा राजकुमार पाली राजकुमार साहू,महीप सिंह भुवाल,संदीप वोरा,आयुष शर्मा,रत्ना नारमदेव,राधेश्याम शर्मा,विनोद सेन,भोला महोबिया,शिवाकांत तिवारी,अनीस रजा,कन्या ढीमर,नासिर खोखर सहित सैकड़ों कांग्रेसजन धरना स्थल से सड़क पर उतर आए,फलस्वरूप सीएसपी अभिषेक झा एवं थाना प्रभारी ने कांग्रेसजनों को सड़क से उठा गिरफ्तार कर लिया और सिटी कोतवाली में बिठा दिया।
यहाँ भी कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार हाय हाय,महंगाई कम करना होगा,जीएसटी वापस लो,मोदी सरकार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी,”हर जोर जुल्म के टक्कर में ,संघर्ष हमारा नारा है,”आमजनता पर अत्याचार बन्द करो,किसानों गरीबों पर अत्याचार बन्द करो।जैसे नारे लगाते हुए घंटों धरने पर बैठे रहे,जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
धरना प्रदर्शन का संचालन कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनमाना तरीके से महंगाई, बेरोजगारी,अग्निपथ योजना,एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के विरोध में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन पूरे देश मे जारी है।देश मे आमआदमी की आवाज को दबाने,डराने धमकाने का जो घटिया व कुत्सित कार्य केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है,उससे सभी त्रस्त हो चुके हैं। विधायक अरुण वोरा (छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा वही पार्टी है,जो पेट्रोल व डीजल में दस से पंद्रह पैसे मात्र वृध्दि होने पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर आ जाती थी।आज यही भाजपाई सत्तासीन होने के पश्चात बेतहाशा महंगाई बढ़ाकर देश की भोली भाली जनता पर कहर ढा रहे हैं।पेट्रोल डीजल रसोई गैस के साथ- साथ अब खाने पीने की चीज़ों पर जीएसटी लगाकर आमजनता के मुंह से निवाला छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है।ये सभी टैक्स व जीएसटी इन्हें वापस लेना ही होगा।कांग्रेस तब तक आंदोलन करती रहेगी जब तक केंद्र सरकार जनहित में ये सारे टैक्स जीएसटी वापस नही ले लेती।
अरुण वोरा ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने 8 साल में 8 छल देश की जनता से किये हैं।8 साल 8 छल- भाजपा सरकार विफल। पहला महंगाई, दूसरा- बेरोजगारी व अनपढ़ता,तीसरा-गर्त में अर्थव्यवस्था,चौथा- किसान विरोधी मोदी सरकार ने आमदनी दोगुनी तो नहीं की,दर्द सौ गुना दिया,पांचवा- शौर्य के नाम पर वोट,सेना के हितों पर चोट,छटवां- विकास से नही कोई नाता,बस नफरत फैलाना आता,सातवां- पिछड़ों को पीछे छोड़ा, एस सी-एस टी-ओबीसी से नाता तोड़ा, आठवां छल-राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच,मोदी सरकार ने बंद की आंख। जिलाध्यक्ष गया पटेल,अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा,महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेंद्र साहू,सभापति राजेश यादव,अल्ताफ अहमद,अजय मिश्रा,देवेश मिश्रा,अनीस रजा, आनंद कपूर ताम्रकार, नासिर खोखर,रत्ना नारमदेव ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार को जमकर कोसा,आंकड़े पेश करते हुए इन नेताओं ने बताया कि भाजपा सरकार ने किस तरह छल करके महंगाई बढ़ाई।1 अप्रैल सन 2014 की कांग्रेस सरकार और आज की स्थिति में 20 मई 2022 भाजपा सरकार की विभिन्न खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में नजर डालें तो यह बहुत ही भयावह है।अप्रत्याशित महंगाई ने आम जनता की कमरतोड़ दी है।
इस दौरान अश्विनी साहू,कमलनारायण रुंगटा, महेंद्र सेकसरिया, अशोक मेहरा,हेमंत तिवारी, बृजमोहन तिवारी,मोहित वालदे,शिल्पी समादार, मीना पाल,एनी पीटर, छाया चौधरी, सतीश पांडेय,आर एन सेनापति, भास्कर कुंडले,गोलू गुप्ता अजय,हेमा साहू,सनी साहू,चंद्रमोहन गभने,सतीश कुमार देवांगन,दीपक जैन,निखिल खिचरिया, केडी देवांगन, रमीज रजा, अनूप वर्मा,विमल यादव,निशांत गोडबोले, संदीप बख्शी,प्रीतम देशमुख, नंदकिशोर ध्रुव, श्रद्धा सोनी,लीना दुबे, सोनू साहू,दीपक साहू,निरुपमा जस्सल, प्रीति साहू,प्रियंका मोड़घरे,अभिषेक शर्मा,वंदना साहू,इंद्रपाल सिंह भाटिया,लिखन साहू,राकेश सिन्हा, राजकुमार नारायणी, शबाना निशा रानी,शीला भोयर,कुणाल तिवारी, गौरव उमरे,नवाब एजाज चौहान, वाहिद चौहान, राहुल अग्रवाल,बृजलाल पटेल,प्रकाश जोशी,राजेश वडयालकर,कल्याण सिंह ठाकुर,अबरार पुवार,उज्ज्वल सरस,रज्जाक खान,मोनेश बंछोर,मोहनलाल सिन्हा, धनवंती निषाद, केशव सिन्हा, रीना चौहान सहित कांग्रेस के सैकड़ों लोगों ने गिरफ्तारी देकर विरोध प्रदर्शन किया।