वादा निभाओ स्मरण आंदोलन के तहत् वेतन विसंगति दूर करने के लिए शिक्षकों ने विधायक को दिया ज्ञापन
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विधायक केशव चन्द्रा को सौपा ज्ञापन।
मुख्यमंत्री के नाम विधायक केशव चन्द्रा ने वेतन विसंगति संबंध में लिखा पत्र।
जांजगीर/ जैजैपुर: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निर्देशन पर जिला शक्ति सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष भोला शंकर साहू के अगुवाई में माननीय विधायक केशव चंद्रा जी से मुलाकात करके सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की समस्या को निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन सौंपते हुए भोला शंकर साहू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने चुनाव पूर्व सत्ता में आने से पहले स्वयं कहा था कि संविलियन से वर्ग 1 और 2 को फायदा हुआ है परंतु सहायक शिक्षक वर्ग 3 को नुकसान हुआ है यदि हमारी सरकार बनती है तो उनकी समस्या का निराकरण करेंगे तथा उसी आश्वासन के आधार पर सहायक शिक्षकों ने भूपेश बघेल पर भरोसा जताया और सत्ता पर बैठाया परंतु आज पर्यंत हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है जिसकी वजह से प्रदेश भर की 109000 सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की दंश को झेल रहे हैं।
सहायक शिक्षक विगत 24 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत है, ना हीं उनको किसी प्रकार से क्रमोन्नत वेतनमान मिला है, ना ही किसी प्रकार से उच्चतर वेतनमान मिला है।व्याख्याता एवं शिक्षक के वेतनमान में समानुपातिक अंतर है, जबकि सहायक शिक्षक के वेतन में बहुत ज्यादा अंतर है। जिसके कारण से सहायक शिक्षकों के वेतन में सुधार करने की बात माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा चुनाव पूर्व कहा गया था।
माननीय शिक्षामंत्री द्वारा 12 मार्च 2021 को सहायक शिक्षकों में वेतन विसंगति को स्वीकार किया गया था।
दिसम्बर 2021 में सहायक शिक्षकों के द्वारा 18 दिन का अनिश्चितकालीन आंदोलन किया गया जिसके पश्चात् मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि “आप बच्चों का ख्याल रखें आपका ख्याल हम रखेंगे और जल्द वेतन विसंगति दूर करेंगे।” लेकिन आज तक कमेटी का निर्णय जो कि 90 दिन में आ जाना था,लेकिन आज 10 माह हो गया है, अभी तक किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है।
इस पर विधायक केशव चंद्रा ने सहायक शिक्षकों की मांग को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया और माननीय मुख्यमंत्री जी को सहायक शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए पत्र लिखा ।
इस दौरान शैक्षणिक जिला शक्ति के जिला अध्यक्ष भोला शंकर साहू , जांजगीर के जिला अध्यक्ष रविंद्र नाथ राठौर,जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु बघेल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रहास कश्यप,जिला महासचिव राजकुमार धारिया, रामलाल निराला, जिला सचिव रामेश्वर आदित्य, जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चंद्रा, सचिव कृष्णा कुमार राठिया , राधेश्याम यादव आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।