लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सेलिब्रेट किया – रक्षाबंधन पर्व!

लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सेलिब्रेट किया – रक्षाबंधन पर्व!

जांजगीर- चांपा :  लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल परिसर में आज किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने शिक्षिकाओं के उपस्थिति में रक्षाबंधन (राखी) पर्व उत्साहपूर्वक मनाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलौदा बी.आर. सी. शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह क्षत्री साहब का किड्स स्कूल के शिक्षिकाओं ने शाल श्रीफल भेट कर आत्मीय अभिनंदन किया तत्पश्चात शिक्षा अधिकारी क्षत्री साहब ने नन्हे-मुन्हे बच्चों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहे कि भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं विश्वास के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन त्यौहार मे बहने अपने भाईओ के कलाइयों मे रक्षासूत्र स्वरूप राखी बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाते है कार्यक्रम का संचालन प्रभारी शिक्षिका कामिनी मैम शिक्षिकाओं मे सीमा मैम, उमीता मैम, इवेंट्स हेड भावना, एवं नन्हे-मुन्हे मुन्हे बच्चों मे ऑंचल, आरव, आरूष, अदिति, अंशदीप, अनिकेत, दक्ष,हियांशी, गर्वित, काव्या, निधि, नव्या, प्रज्ञान, सक्षम, समृद्ध, संस्कृति, सोनम, सौमाक्षी, यशवीन, योग्य , यक्ष ने उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन पर्व मनाया उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद् सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *